एक्सिस बैंक गोल्ड लोन विशेषताएं और लाभ, एक्सिस बैंक गोल्ड लोन इन्टरेस्ट रेट, एक्सिस बैंक गोल्ड लोन दस्तावेज और आवेदन (Axis Bank Gold Loan Eligibility, Axis Bank Gold Loan Interest Rate, Axis Bank Gold Loan Documents, Gold Loan From Axis Bank, Axis Bank Gold Loan Apply)
परिचय
दोस्तों गोल्ड तो इंडिया में हर घर में होता है और उसको ले कर हम थोड़े ईमोशनल भी होते है। गोल्ड को हम लोग ऐसा मानते है की वो बुरे वक्त में ही काम आता है। हम लोग कभी पर्सनल काभी पर्सनल लोन ले लेते है या क्रेडिट कार्ड बिल बहुत ज्यादा पेंडिंग कर लेते है। अब ये जो पर्सनल लोन है या क्रेडिट कार्ड है ये गोल्ड लोन की तुलना में ज्यादा महंगे पड़ते है। अगर आप अपने गोल्ड का लाभ उठा सके और गोल्ड लोन ले सके तो आप काफी बचत कर सकते है और साथ ही यह लोन लेनें का सबसे आसान तरीका भी है।
में यह नहीं कह रहा की आप हमेशा गोल्ड लोन ही ले। यह निर्भर करता है की आपकी आवश्यकता क्या है? जैसे यदि आप को कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है तो आप होम लोन ले क्युकी वो सबसे सस्ता होता है लेकिन यदि आपकी आवश्यकता पर्सनल है तो आप गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते है। आज की पोस्ट में हम ऐक्सिस बैंक गोल्ड लोन (Axis Bank Gold Loan) के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लोन की पात्रता मापदंड क्या है? किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है और ब्याज दर कितनी होती है? आपका गोल्ड बैंक के पास सुरक्षित रहेगा या नहीं, ऐसे कई कारकों पर विस्तार से आपको जानकारी प्रदान की जाएगी।
Axis Bank Gold Loan Highlights
ब्याज दर | 12.50% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | 25 लाख तक |
अवधि | 3 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.5% + GST |
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने ग्राहकों को 12.50% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करता है। यदि आप ऐक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक नहीं है तब भी आप इस गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते है। बैंक से आप न्यूनतम 25,000 और अधिकतम 25 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है। लोन राशि को चुकाने के लिए ऐक्सिस बैंक आपको 3 वर्ष की अवधि प्रदान करता है और आपके द्वारा ली गई लोन राशि का 0.5% का प्रसंस्करण शुल्क (Processing fee) भी लेता है। अपने सोने के गहने या सिक्कों कोक रखकर बैंक से राशि प्राप्त कर सकते है और इस राशि का उपयोग आप अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते है।
यह भी पढे: SBI Personal Loan: एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताएं, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए पात्रता
यदि आपकी आयु 18 से 75 वर्ष के बीच है और आपके पास संपार्श्विक के रूप में गिरवी रखने के लिए सोना (Gold) है तो आप Axis Bank Gold Loan का लाभ उठा सकते है।
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
एक्सिस गोल्ड लोन (Axis Bank Gold Loan ) के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है;-
- केवाईसी दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल)
- हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन (Axis Bank Gold Loan) फीस एण्ड चार्जेस
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1% |
लोन पूर्व-समापन शुल्क | 0-6 महीने के लिए 2% तक |
मूल्यांकन शुल्क | 0.25% या 500 (जो भी कम हो) |
दंडात्मक ब्याज | लोन राशि अतिदेय पर 2% प्रति माह। |
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं और लाभ
- अधिकतम लोन राशि: ऐक्सिस बैंक आपको 25,00,000 रुपए तक का गोल्ड लोन प्रदान करता है जिससे आप अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति कर सकते है।
- कम ब्याज दर: ऐक्सिस बैंक 12.50% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है जो की अन्य बैंकों से कम है।
- पूर्व भुगतान शुल्क शून्य: आप अपने ऐक्सिस बैंक के गोल्ड लोन को बिना किसी पूर्व भुगतान शुल्क के प्री-क्लोज़ कर सकते है।
- लंबी अवधि: बैंक आपको 3 महीने से 3 वर्ष तक की चुकौती अवधि प्रदान करता है ताकि आप अपने गोल्ड लोन का भुगतान आसानी से कर सके।
- कम प्रोसेसिंग फीस: बैंक आपसे नाममात्र के लिए लोन राशि का 0.5% प्रोसेसिंग फीस लेता है।
- सोने की सुरक्षा: एक्सिस बैंक आपके सोने के आभूषण या सिक्कों को बैंक की तिजोरियों में पूरी तरह से सुरक्षित रखता हैं।
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
ऐक्सिस बैंक गोल्ड लोन (Axis Bank Gold Loan) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:-
- ऐक्सिस बैंक की वेबसाईट पर जाएं या लिंक https://www.axisbank.com/ पर क्लिक करे।
- मेनू में Explore Products पर क्लिक करे।
- Loans में आकर Gold Loan पर क्लिक करे।
- गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी पढे और Apply Now पर क्लिक करे।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे और Submit पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करे।
यह भी पढे: Axis Bank Two Wheeler Loan: ऐक्सिस बैंक से टू-व्हीलर लोन कैसे ले? ब्याज दर, पात्रता और विशेषताएं
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. क्या ऐक्सिस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर आवश्यक है?
उत्तर. नहीं, आप बिना किसी क्रेडिट स्कोर के गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न. ऐक्सिस गोल्ड लोन की न्यूनतम लोन राशि कितनी है?
उत्तर. आप ऐक्सिस बैंक से कम से कम 25,001 रुपए का गोल्ड लोन ले सकते है।
प्रश्न. ऐक्सिस बैंक गोल्ड लोन की अधिकतम लोन राशि कितनी है?
उत्तर. ऐक्सिस बैंक से आप अधिकतम 25,000,00 का गोल्ड लोन ले सकते है।
प्रश्न. क्या ऐक्सिस बैंक से गोल्ड लेने के लिए सह-आवेदक होना अनिवार्य है?
उत्तर. नहीं, ऐक्सिस बैंक से गोल्ड लेने के लिए सह-आवेदक होना अनिवार्य नहीं है।