एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ, एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क (Axis Bank Platinum Credit Card Benefits In Hindi, Axis Bank Platinum Credit Card Kaise Le, Axis Bank Platinum Credit Card Online Apply)
क्या आप ऐक्सिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है? यदि हाँ तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आयें है। मेरा नाम अंसार है और में कई सालों से क्रेडिट कार्ड का रिव्यू कर रहा हूँ। मेरा सिर्फ एक उद्देश्य है की आपको क्रेडिट कार्ड के बारें में सही जानकारी प्रदान कर सकु ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चुन सके। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Platinum Credit Card) के बारें में जानकारी जैसे विशेषताएं, लाभ, शुल्क, फीस, पात्रता, दस्तावेज आदि प्राप्त करेंगे। तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढे।
एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड हाइलाइट
जॉइनिंग फीस | 500 रुपए |
नवीकरण शुल्क | 200 रुपए |
न्यूनतम आय | 20,000 रुपए |
सर्वश्रेष्ठ के लिए उपयुक्त | मूवी कैशबैक, खरीदारी और यात्रा |
एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Platinum Credit Card)
एक्सिस बैंक विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करता है। एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Platinum Credit Card) अपने साथ अनेक विशेषताएं और लाभ ले कर आता है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग हर तरह की खरीदारी के लिए किया जा सकता है जैसे रेलवे टिकट, फ्लाइट टिकट, मूवी टिकट बुकिंग, शॉपिंग, बिल भुगतान, आदि। एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आपको मूवी टिकट पर 25% तक कैशबैक और पार्टनर रेस्तरां में कम से कम 15%* की छूट जैसे अन्य कई लाभ प्रदान करता है। हालांकि इस कार्ड को लेने के लिए आपको 500 रुपए का जॉइनिंग फीस देना होता है।
यह भी पढे: केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
Axis Bank Platinum Credit Card की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है:-
- ज्वाइनिंग शुल्क छूट: कार्ड लेने के 45 दिनों के भीतर यदि आप 5,000 रुपए खर्च कर देते है तो आपको जॉइनिंग फीस वापिस कर दी जाती है।
- वार्षिक शुल्क छूट: प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यदि आप एक वर्ष में 1,00,000 रुपए खर्च कर देते है तो वार्षिक शुल्क पर छूट प्राप्त कर सकते है।
- EDGE रिवॉर्ड्स: आप घरेलू स्तर पर Axis Bank Platinum Credit Card के जरिए प्रत्येक 200 रुपए के खर्च पर 6 रिवॉर्ड्स पॉइंट् और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक 200 रुपए के खर्च पर 12 रिवॉर्ड् पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है।
- आप हर महीने 100 बोनस EDGE अंक अर्जित कर सकते हैं।
- आप अपने जन्मदिन के महीने के दौरान इस क्रेडिट कार्ड से किए गए लेन-देन के लिए 2X एज लॉयल्टी रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
- ऐड-ऑन कार्ड जारी करने पर आप 100 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
- आप जितना एज रिवॉर्ड पॉइंट कमाते हैं, वह हर बिलिंग चक्र में आपके खाते में जाएगा।
- मूवी टिकट कैशबैक: आप एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन बुकिंग या बॉक्स ऑफिस मूवी टिकट पर 25% कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
- डाइनिंग डिस्काउंट: भारत में ऐक्सिस बैंक के पार्टनर रेस्तरां पर Axis Platinum Credit Card के जरिए 15% की छूट प्राप्त करें।
- ईएमआई लाभ: आप 2,500 रुपए से अधिक की खरीदारी पर ईएमआई का लाभ उठा सकते है।
- फ्यूल सरचार्ज छूट: आप भारत के सभी पेट्रोल पम्प पर 400 रुपए से 4,000 रुपए तक की ईंधन की खरीद पर 1% सरचार्ज छूट का लाभ प्राप्त करें।
- शून्य दायित्व: यदि आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है और आप बैंक को तुरंत रिपोर्ट कर देते है, तो खोए हुए कार्ड के साथ पूरे किए गए किसी भी लेनदेन के लिए आप जिम्मेदार नहीं होंगे।
- ऐड-ऑन कार्ड लाभ: आप अपने माता-पिता, पति या पत्नी, भाई-बहन और अपने बच्चों (जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो) के लिए निःशुल्क ऐड-ऑन कार्ड का लाभ उठा सकते है।
Axis Bank Platinum Credit Card: पात्रता मापदंड
इस कार्ड को लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा:-
- आयु: आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 व अर्श के बीच होनी चाहिए।
- नागरिकता: आवेदक एक भारतीय नागरिक हो।
- क्रेडिट स्कोर: आवेदक के पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
Axis Bank Platinum Credit Card: जरूरी दस्तावेज
इस कार्ड को लेने के लिए आपको मामूली से दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है जो की नीचे दिए गए है:-
- पहचान का प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- पते का प्रमाण: बिजली बिल (3 महीने अधिक पुराना नहीं) पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- आय का प्रमाण: पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, नवीनतम वेतन पर्ची, पिछले दो वर्षों के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय (स्व-रोजगार के लिए), फॉर्म 16, आदि।
एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क
जॉइनिंग फीस | 500 रुपए |
वार्षिक शुल्क | 200 रुपए |
ऐड-ऑन कार्ड | 100 रुपए |
वित्त प्रभार | 3.25% प्रति माह या 46.78% प्रति वर्ष। |
नकद निकासी के लिए शुल्क | निकाली गई राशि का 2.5% (न्यूनतम 250 रुपये) |
नकद भुगतान करने के लिए शुल्क | 100 रुपए |
देर से भुगतान शुल्क | 100 रुपए तक के लिए – शून्य 101 रुपये से 300 रुपए तक – 100 रुपए 301 रुपये से 1,000 रुपए तक – 300 रुपए 1,001 रुपये से 5,000 रुपए तक – 500 रुपए 5,001- 20,000 रुपए तक – 600 रुपए 20,001 से अधिक के लिए – 700 रुपए |
क्रेडिट सीमा से अधिक के लिए जुर्माना | अधिक सीमा राशि का 3% (न्यूनतम 500 रुपये) |
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क | लेन-देन के राशि का 3.50% |
एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आप Axis Bank Platinum Credit Card बड़े ही आसानी से online Apply करके प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए हरणों का पालन करना है;-
- ऐक्सिस बैंक की आधारिक वेबसाईट पर जाएं।
- हेडर मेनू में Explore Products पर क्लिक करें।
- Cards वाले सेक्शन में Credit Card पर क्लिक करें।
- ऐक्सिस बैंक के सारे क्रेडिट कार्ड आपके सामने आ जाएंगे।
- पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Axis Bank Platinum Credit Card पर जा कर Apply Now बटन पर क्लिक करें।
- एक नया टैब ओपन होगा जहा आपसे पूछा जाएगा की आप ऐक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है या नहीं। यदि आप मौजूदा ग्राहक है तो Yes पर और यदि नहीं है तो No पर क्लिक करें।
- यदि आप No पर क्लिक करते है तो आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमे आपको अपना मोबाईल नंबर, पैन कार्ड नंबर, पिन कोड और आपकी सलना आय लिखना होगा।
- आवेदन पत्र को पूरा भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
यह भी पढे: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले?
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के प्राथमिक लाभ क्या हैं?
उत्तर. एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के प्राथमिक लाभ हैं प्राइड प्रिविलेज, फ्यूल सरचार्ज छूट, डाइनिंग डिलाइट डिस्काउंट और खरीदारी को ईएमआई में बदलना।
प्रश्न. एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का बिलिंग चक्र क्या है?
उत्तर. लेन-देन की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेष राशि आपके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड खाते में जमा हो जाती है।
प्रश्न. यदि आपका एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड खो जाता हैं तो क्या करें?
उत्तर. आप 1860 419 5555 या 1860 500 5555 पर ग्राहक सेवा से संपर्क करके कार्ड के खो जाने/गुम होने/चोरी होने की सूचना दे सकते हैं।