एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले, एक्सिस टू व्हीलर लोन ब्याज दर, एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन आवेदन, एक्सिस टू व्हीलर लोन पात्रता (Axis Bank Two Wheeler Loan Kaise Le, Axis Two Wheeler Loan Apply, Axis Bank Two Wheeler Loan Interests Rate 2022, Axis Two Wheeler Loan Eligibility)
आज के समय में सबका समय काफी कीमती है और हम सभी यह बात जानते है की हमारे देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके रोज ऑफिस आने जाने में काफी समय बर्बाद होता है और बहुत बार तो ऑफिस पहुचने में देर भी हो जाती है। ऐसे में हम सभी सोचते है की हमारे पास टू व्हीलर होता तो कितना अच्छा होता। आज की पोस्ट खासतौर से उन व्यक्तियों के लिए है जो टू वहीलेर लेना चाहते है परंतु उनके पास पर्याप्त राशि नहीं है जिससे की वो एक बार में पूरी राशि दे कर बाइक खरीद सके।
आज की पोस्ट में हम एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन (Axis Bank Two Wheeler Loan) पर चर्चा करेंगे और जनेगे की कैसे आप ऐक्सिस बैंक से टू व्हीलर लोन ले कर अपने लिए बाइक खरीद सकते है और लोन राशि का भुगतान हर महीने थोड़ा-थोड़ा कर के चुका सकते है।
Axis Bank Two Wheeler Loan Highlights
ब्याज दर | 10.80% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | एक्स-शोरूम प्राइस का 100% तक |
अवधि | Up to 60 months |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2.5% |
ऐक्सिस बैंक की स्थापना भारत में 1993 में की गई थी। यह बैंक निजी क्षेत्र का सबसे पहला बैंक था और इस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक जिसे बाद में बदलकर ऐक्सिस बैंक कर दिया गया। ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जिसमे से एक टू व्हीलर लोन भी है। अब यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की ऐक्सिस बैंक 2 प्रकार के टू व्हीलर लोन प्रदान करता है:-
- टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan)
- सुपर बाइक लोन (Super Bike Loan)
एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन
ऐक्सिस बैंक 10.80% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर टू व्हीलर लोन प्रदान करता है। आप अपनी बाइक या स्कूटर (Bike or Scootere) की एक्स-शोरूम प्राइस का 100% तक फाइनैन्स प्राप्त कर सकते है। टू व्हीलर लोन की न्यूनतम लोन राशि 25,001 से शुरू हो जाती हो जाती है और बैंक इस राशि को चुकाने क लिए 12 से 48 महीने तक की चुकौती अवधि प्रदान करती है।
वहीं सुपर बाइक लोन (Super Bike Loan) की बात करे तो इसकी न्यूनतम लोन राशि 1 लाख से शुरू होती है और चुकौती अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की होती है। आपके लिए यह ब ही जानना जरूरी है की लोन आवेदन करते समय ऐक्सिस बैंक आपके द्वारा ली गई लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क के में लेता है।
यह भी पढे: आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? विशेषताएं, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया जाने
Axis Bank Two Wheeler Loan के लिए पात्रता मानदंड
एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन (Axis Bank Two Wheeler Loan) के लिए पात्रता मानदंड लोन के प्रकार और आपके रोजगार के आधार पर अलग-अलग है। नीचे विस्तारपूर्वक सम्पूर्ण जानकारी दी गई है:-
टू व्हीलर लोन के लिए पात्रता मानदंड
- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
- आयु: आवेदक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष का होना चाहिए।
- आय: आवेदक की सालाना आय कम से कम 1.44 लाख होनी चाहिए।
- कार्य अनुभव: आवेदक के पास कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए
- आयु: न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष।
- आय: सालाना आय 2.5 लाख होनी चाहिए।
- कार्य अनुभव: एक ही व्यवसाय में न्यूनतम 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
सुपर बाइक लोन के लिए पात्रता मानदंड
- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
- आयु: 21 वर्ष से 58 वर्ष तक।
- आय: न्यूनतम सालाना आय 4.8 लाख होनी चाहिए।
- कार्य अनुभव: 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए
- आयु: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष।
- आय: कम से कम 4 लाख प्रति वर्ष आय होनी चाहिए।
- कार्य अनुभव: एक ही व्यवसाय में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
Axis Bank Two Wheeler Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन (Axis Bank Two Wheeler Loan) के लिए अवश्यकत दस्तावेजों की पूरी लिस्ट नीचे निम्नलिखित दी गई है:-
- आवेदन पत्र
- प्रोफार्मा चालान
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स।
- पते का प्रमाण: उपयोगिता बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स।
- आयु प्रमाण: पैन कार्ड।
- बैंक स्टेटमेंट: आखिरी 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
- आय प्रमाण: नवीनतम वेतन पर्ची या नवीनतम फॉर्म 16।
- रोजगार निरंतरता प्रमाण (सुपर बाइक लोन के लिए): नियुक्ति पत्र की कॉपी, वेतन पर्ची पर जॉब जॉइनिंग की तिथि, फॉर्म 16 का आईटीआर, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र।
- साइन वेरिफिकेशन प्रूफ: पैन कार्ड या पासपोर्ट।
स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए
- आय प्रमाण: नवीनतम आईटीआर, नवीनतम 1 वर्ष के लिए लेखापरीक्षित बैलेंस शीट, पी एंड एल खाता और आईटीआर।
- व्यापार प्रमाण: टेलीफ़ोन बिल, बिजली का बिल, दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाणपत्र, एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र, बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र।
एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन (Axis Bank Two Wheeler Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:-
- ऐक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
- हेडर मेनू में ‘Explore Products’ पर क्लिक करे।
- ‘Loans’ सेक्शन में ‘Two Wheeler Loans’ पर क्लिक करे।
- आपके सामने ‘Two Wheeler Loan’ और ‘Super Bike Loan’ का विकल्प आ जाएगा।
- आप अपना वकल्प चुने और ‘Apply Online’ पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यदि आप ऐक्सिस बैंक के ग्राहक के तो अपने डेबिट कार्ड की सहायता से लॉगिन करे वरना अपना मोबाईल नंबर और पैन कार्ड के सहायता से खुदकों रजिस्टर करें।
- एक बार जब आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो बैंक आपसे संपर्क करेगा।
यह भी पढे: ICICI Bank Personal Loan: ब्याज दरें, नियम व शर्तों की सम्पूर्ण जानकारी
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. ऐक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन की फोरक्लोज़र शुल्क कितनी है?
उत्तर. ऐक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन की फोरक्लोज़र शुल्क बकाया लोन राशि का 5% है।
प्रश्न. Axis Bank Two Wheeler Loan का दंडात्मक ब्याज क्या है?
उत्तर. ऐक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन का दंडात्मक ब्याज 2 प्रतिशत प्रति माह है।