धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन सम्पूर्ण जानकारी, धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन ब्याज दरें, धनलक्ष्मी बिजनेस लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Dhanlaxmi Bank Business Loan Kaise Le, Dhanlaxmi Bank Business Loan Interest Rate, Dhanlaxmi Bank Business Loan Online Apply)
दोस्तों आज के समय में हर ज्यादातर व्यक्ति आपका खुदका व्यापार (Business) करना चाहते है और देखा जाए तो ये सही भी है क्युकी हमारे देश में नौकरिया उतनी अधिक नहीं है जितनी बेरोजगारी है और जो लोग नोकरी कर भी रहे है तो वो खुश नहीं है क्युकी उनको उनके काम के हिसाब से पैसे (salary) नहीं मिलती और टेंशन दुनिया भर की होती है। ऐसे में हर व्यक्ति यही सोचता है की काश वो अपना खुदका बिजनस शुरू कर पाता तो ज्यादा पैसे भी कमाता और इतनी टेंशन भी नहीं होती।
अब व्यापार (Business) सब करना चाहते है परंतु कर नहीं पाते इसका मुख्य कारण है पूंजी की कमी या आप कह सकते है पैसों की कमी क्युकी बिजनेस कोई ऐसी चीज नहीं है जो आप कुछ हजार रुपए में शुरू कर सके आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ते एक व्यापार (Business) को शुरू करने के लिए परंतु सबके पास लाखों रुपए नहीं होते की वो अपना बिजनेस शुरू कर सके और इसलिए वो लोग कहीं न कहीं नोकरी करके अपना गुजारा कर रहे होते है।
धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास योग्यता है की वो बिजनेस कर सकते है परंतु पैसों की कमी के कारण नहीं कर पा रहे है उन लोगों के लिए, बिजनेस लोन (Business Loan) ले कर आया है और जो अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते है वो भी इस लोन का लाभ उठा सकते है।
Dhanlaxmi Bank Business Loan Highlights
लोन राशि | 5 करोड़ |
ब्याज दर | 5 वर्ष तक |
अवधि | 10.10% प्रति वर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | नील |
धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन
धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है जिसकी स्थापना आज से करीब 95 साल पहले 1927 में केरल में की गई थी। बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय से संबंधित अनेक सेवाएं प्रदान करता है जिसमे से एक बिजनेस लोन भी है। धनलक्ष्मी बैंक व्यापार (Business) लोन की ब्याज दरें 10.10% प्रति वर्ष से शुरू हो जाती है और 10.70% प्रति वर्ष तक जाती है।
आप बैंक से न्यूनतम 10 लाख और अधिकतम 10 करोड़ तक का लोन ले सकते है और अपने व्यापार (Business) को बढ़ा सकते है। बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की लचीली अवधि प्रदान करता है। कोई भी नियोजित पेशेवर, व्यवसाय मालिक और यहां तक कि डॉक्टर भी अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ उठा सकता है।
यह भी पढे: बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे ले?
धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन के प्रकार और ब्याज दरें
धनलक्ष्मी बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकताओ को अच्छे से समझता है और इसलिए बैंक ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार कई तरह के बिजनेस लोन (Business Loan) विकल्प प्रदान करता है। नीचे तालिका में लोन के प्रकार और उनकी ब्याज दरें दी गई है:-
लोन के प्रकार | इन्टरेस्ट रेट |
---|---|
निर्माण वित्त | 10.70% प्रति वर्ष से शुरू |
सावधि ऋण | 10.60% प्रति वर्ष से शुरू |
कार्यशील पूंजी लोन – नकद लोन | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
कार्यशील पूंजी ऋण – पैकिंग क्रेडिट – निर्यात | 10.30% प्रति वर्ष से शुरू |
अल्पावधि ऋण | 10.10% प्रति वर्ष से शुरू |
ओवरड्राफ्ट | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
Dhanlaxmi Bank Business Loan के लिए पात्रता मानदंड
धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन (Dhanlaxmi Bank Business Loan) लेने के लिए आपको बैंक के पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो की नीचे दिए गए है;-
- आयु: आवेदक की आयु 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- प्रोफाइल: कोई भी निर्माता, व्यापारी, थोक व्यापारी, खुदरा विक्रेता, ठेकेदार, सेवा प्रदाता बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- काम का अनुभव: आवेदक के पास 5 वर्षों का कार्यअनुभव होना चाहिए जिसमे से 4 वर्ष का अनुभव वर्तमान व्यापार में होना चाहिए।
- वित्तीय मानदंड: विकास और सकारात्मक (पैट PAT) होना चाहिए।
Dhanlaxmi Bank Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
धनलक्ष्मी बिजनेस लोन (Dhanlaxmi Business Loan) के लिए आवेदन करते समय आपको केवाईसी दस्तावेजों के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी जमा करने होते है जिनकी सूची नीचे दी गई है:-
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- विधिवत भरा हुआ लोन आवेदन पत्र
- आवेदक का पहचान प्रमाण
- आवेदक का पता प्रमाण
- आवेदक का व्यवसाय पता प्रमाण
- लेखा परीक्षित वित्तीय रिपोर्ट – आईटीआर, बिक्री कर रिपोर्ट, पी एंड एल रिपोर्ट
- मालिक का बैंक स्वीकृति पत्र
- पिछले 12 महीनों के बैंक विवरण
- आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं
- बैंक आपको 10 करोड़ तक की लोन राशि प्रदान करता है जो की काफी ज्यादा है।
- धनलक्ष्मी बैंक आपको आकर्षक ब्याज दरों पर बिजनेस लोन प्रदान करता है जो की मात्र 10.10% प्रति वर्ष से शुरू हो जाती है।
- बैंक लोन राशि चुकाने के लिए आपको 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की अवधि प्रदान करता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुन सकते है और लोन राशि का भुगतान कर सकते है।
- धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन की कई सारी योजनाएं प्रदान करता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन चुन सकते है।
- आप अपने व्यवसाय की वृद्धि या तत्काल वित्तीय मांगों की पूर्ति के लिए Dhanlaxmi Bank Business Loan लोन का लाभ उठा सकते है।
- आप थोड़े से कागजी कार्यवाही करके Dhanlaxmi Bank Business Loan प्राप्त कर सकते है और अनुमोदन प्रक्रिया भी काफी तेज है।
यह भी पढे: ऐक्सिस बैंक से टू-व्हीलर लोन कैसे ले? ब्याज दर, पात्रता और विशेषताएं
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन की ब्याज दरें क्या है?
उत्तर. धनलक्ष्मी बैंक 10.10% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान करता है। हालांकि इसके कई प्रकार है और ब्याज दरें भी भिन्न है।
प्रश्न. धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन कौन ले सकता है?
उत्तर. कोई भी निर्माता, व्यापारी, थोक व्यापारी, खुदरा विक्रेता, ठेकेदार, सेवा प्रदाता धनलक्ष्मी बैंक में बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न. Dhanlaxmi Bank Business Loan की न्यूनतम लोन राशि क्या है?
उत्तर. Dhanlaxmi Bank Business Loan की न्यूनतम लोन 5 लाख रुपए है।