फेडरल बैंक गोल्ड लोन, फेडरल बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दरें, फेडरल बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं, लाभ, और आवश्यक दस्तावेज (Federal Bank Gold Loan Kaise Le, Federal Bank Gold Loan Interest Rate, Federal Bank Gold Loan Apply, Federal Bank Gold Loan Benefits)

दोस्तों हम सभी की ज़िंदगी में कभी न कभी ऐसा समय आता आता है जब हमे अचानक से बहुत अधिक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसी स्तिथि में यदि आपके पास सोने के सिक्के या गहने है तो आप बहुत ही कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते है। जी हाँ आप बैंक के पास अपने गहनों को गिरवी रखकर तत्काल पैसों की आवश्यकता को पूरा सकते है। यह लोन लेने का सबसे अच्छा तरीका है क्युकी इसमे न तो आपको बहुत अधिक कागजी कार्यवाही करनी होती है और न ही आपको कोई क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता है।
आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको फेडरल बैंक गोल्ड लोन (Federal Bank Gold Loan) के बारें में जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे लोन आवेदन करते वक्त आ[से कौन कौन से दस्तावेज लिए जाएंगे, ब्याज दरें क्या होगी, प्रोसेसिंग शुल्क क्या होगा, आप अपने गहनों के बदले कितना लोन राशि पा सकते है आदि।
Table of Contents
फेडरल बैंक गोल्ड लोन हाइलाइट
लोन राशि | 1.5 करोड़ तक |
ब्याज दरें | 8.50% से शुरू |
लोन अवधि | कम से कम 6 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | योजना के अनुसार |
Federal Bank Gold Loan
फेडरल बैंक भारत में अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है जो 8.50% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करता है। आप बैंक से न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 1.5 करोड़ रुपए तक का गोल्ड लोन ले सकते है। हालांकि आप अपने सोने की कीमत का अधिकतम 85% तक लोन ले सकते है। आप अपनी विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फेडरल बैंक गोल्ड लोन (Federal Bank Gold Loan) का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढे: धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन कैसे मिलता है? जाने सबकुछ
फेडरल बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं और लाभ
फेडरल बैंक गोल्ड लोन (Federal Bank Gold Loan) की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है:-
- बैंक गोल्ड लोन पर आपसे बहुत कम ब्याज दर लेती है।
- फेडरल बैंक आपके गोल्ड लोन आवेदन को तत्काल स्वीकृति प्रदान करता है।
- बैंक न्यूनतम कागजी कार्रवाई करके आपको गोल्ड लोन प्रदान करता है।
- बैंक आपको 6 महीने से 12 महीने तक की लचीली अवधि प्रदान करता है।
- फेडरल बैंक आपसे गोल्ड लोन पर कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं लेता है।
- फेडरल बैंक आपको उच्च प्रति ग्राम दर प्रदान करता है जो की सोने की कीमत का 85% तक है।
- फेडरल बैंक गोल्ड लोन की आवेदन प्रक्रिया सरल और परेशानी मुक्त है।
फेडरल बैंक गोल्ड लोन योजनाएं
फेडरल बैंक 3 प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है:-
- डिजी गोल्ड लोन
- सामान्य स्वर्ण ऋण
- किसान स्वर्ण योजना/सोने के आभूषणों पर कृषि ऋण
Federal Bank Gold Loan के लिए पात्रता
- आयु: 18 वर्ष से अधिक का व्यक्ति इस गोल्ड लोन के लिए पात्र है।
- आय: आपके पास आय का प्रवाह स्थिर है होना चाहिए।
- सोने की शुद्धता: आपका सोना कम से कम 18, 22 या 24 कैरेट का होना चाहिए।
- नागरिकता: आप एक भारतीय नागरिक हो।
Federal Bank Gold Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एक नए ग्राहक है तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों को गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते समय बैंक में जमा करना होगा:-
- हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
- पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड (कोई एक)
- पता प्रमाण: उपयोगिता बिल, रेंट अग्रीमन्ट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
नोट: यदि आप फेडरल बैंक के मौजूदा ग्राहक है तो आपको कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है दोनों तरीके नीचे निम्नलिखित दिए गए है:-
फेडरल बैंक गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन
- फेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए या फिर यहाँ क्लिक करे।
- मेनू में ‘Personal’ में जा कर ‘products’ के अंतर्गत ‘Gold Loan’ पर क्लिक करे।
- आपके सामने गोल्ड लोन के फीचर आ जाएंगे यदि आप पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते है।
- पेज को नीचे स्क्रॉल डाउन करे और ‘Get a Call Back‘ बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने छोटा सअ फॉर्म खुल जाएगा उसको भरे और ‘Submit‘ बटम पर क्लिक करे।
- बैंक का अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और आपके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
Federal Bank Gold Loan Offline Kaise Le
आप अपने नजदीकी फेडरल बैंक की शाखा में जा कर बैंक के प्रतिनिधि से बात कर सकते है। बैंक का प्रतिनिधि गोल्ड लोन से संबंधित आपको सारी जानकारी प्रदान करेगा और आवेदन करने में आपकी पूर्ण सहायता करेगा।
फेडरल बैंक गोल्ड लोन कस्टमर केयर
फेडरल बैंक गोल्ड लोन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे दिए नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते है।
- 1800-425-1199
- 1800-420-1199.
यह भी पढे: Union Bank Home Loan: ब्याज दरें, योजनाएं, लाभ और आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. फेडरल बैंक गोल्ड लोन किस उद्देश के लिए ले सकते है?
उत्तर. लोन व्यक्तिगत, व्यावसायिक और कृषि उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है।
प्रश्न. फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए किसी सिक्युरिटी की आवश्यकता है?
उत्तर. आपका सोना ही सिक्युरिटी है। सोने के अतरिक्त आपसे कुछ भी नहीं लिया जाएगा सिक्युरिटी के लिए।
प्रश्न. क्या फेडरल बैंक से गोल्ड लोन लेना सुरक्षित है?
उत्तर. हाँ, फेडरल बैंक से गोल्ड लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है। आपके द्वारा गिरवी रखे गए सोने को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है।