HDFC Business Loan की विशेषताएं, लाभ, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया जाने

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन, HDFC Business Loan Kaise Le?, HDFC बिजनेस लोन की ब्याज दर, HDFC Bank Business Loan Interest Rates 2022, HDFC आवेदन, HDFC Bank Business Loan Apply, HDFC Business Loan In Hindi.

HDFC Business Loan

HDFC Business Loan Details in Hindi

ब्याज दर 11.90% से 21.35% प्रति वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस 2.5% तक
पूर्व भुगतान शुल्क4% तक
लोन राशि 50 लाख तक
लोन अवधि 1 वर्ष से 4 वर्ष तक

आज के समय में हर कोई अपना खुदका कारोबार करना चाहता है, परंतु कोई भी कारोबार (Business) करने के लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। आज कल के इस महंगाई वाले समय में कुछ भी सस्ता नहीं है। ऐसे में जिनके पास पर्याप्त राशि नहीं है अपना खुदका बिजनेस स्टार्ट करने के लिए, उनके लिए HDFC बैंक का बिजनेस लोन (Business Loan) काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

HI दोस्तों, आज की पोस्ट में हम एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन (HDFC Bank Business Loan) से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है। यदि आप भी एक बिजनेस लोन की तलाश कर रहे है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक अवश्य पढे।

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन

एचडीएफसी बैंक देश का जाना माना बैंक है जो की बिना किसी संपार्श्विक, सुरक्षा या गारंटर के तत्काल व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन प्रदान करता है। एचडीएफसी बैंक से आप 50 लाख रुपए तक की लोन राशि का लाभ उठा सकते है। यह लोन राशि आपके योग्यता के आधार पर तय की जाती है। एचडीएफसी बैंक 11.90% से 21.35% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर पर Business Loan प्रदान करता है और यह बयाज़ दर भी आपके प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है। सबसे अच्छी बात यह है की आपके द्वारा ली गई लोन राशि को चुकाने क लिए बैंक आपको 4 वर्ष तक का समय प्रदान कार्रत है।

यह भी पढे: Citibank Personal Loan: विशेषताएं, लाभ, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

HDFC बिजनेस लोन के प्रकार

एचडीएफसी बैंक आमतौर पर 4 प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान करता है:-

  1. व्यापारियों को बिज़नेस लोन
  2. निर्माताओं को बिज़नेस लोन
  3. स्व-रोज़गार व्यक्तियों को लोन
  4. सीए को बिज़नेस लोन

HDFC बिजनेस लोन के लिए पात्रता मानदंड

एचडीएफसी बैंक के अपने कुछ नियय व शर्ते है, बिजनेस लोन आवेदन करने के लिए जैसे:-

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपका कारोबार कम से कम 40 लाख रुपए का होना चाहिए।
  • आपको 3 वर्षों के लिए अपने वर्तमान व्यवसाय में होना चाहिए और आपके पास 5 वर्ष का व्यावसायिक अनुभव भी होना चाहिए।
  • आपका कारोबार कम से कम 2 वर्षों से लाभ मे चल रहा हो।
  • आपकी वार्षिक आय कम से कम 1.5 लाख रुपए हो।

HDFC Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

एचडीएफसी बैंक में बिजनेस लोन आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को बैंक में जमा करना होगा, इन दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है:

  • पैन कार्ड
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पता प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि।
  • बैंक स्टैट्मन्ट: पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
  • आय की गणना के साथ नवीनतम आईटीआर; पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता – सीए प्रमाणित / लेखा परीक्षित
  • व्यावसायिक पता, विंटेज और स्थापना प्रमाण।
  • निरंतरता का प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र)
  • सोल प्रॉप डिक्लेरेशन
  • मूल बोर्ड संकल्प दस्तावेज
  • मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन की प्रमाणित सत्य प्रति (निदेशक द्वारा प्रमाणित)

एचडीएफसी बिजनेस लोन से समबंधित शुल्क

ब्याज दर 11.90% से 21.35% प्रति वर्ष तक
अतिदेय ईएमआई ब्याजब्याज पर 2% प्रति माह या न्यूनतम 200 रुपए
प्रोसेसिंग फीस ली गई लोन राशि का 2.5% तक
चेक स्वैपिंग शुल्क500 रुपए
स्टाम्प शुल्कराज्य के कानूनों के अनुसार
परिशोधन अनुसूची शुल्क200 रुपए
पूर्व भुगतान शुल्कबकाया मूलधन का 4% तक
लोन रद्दीकरण शुल्क शून्य (अंतरिम अवधि के लिए ब्याज लिया जाएगा)
चेक बाउंस शुल्कपहला रिटर्न – 450 रुपये
महीने में दूसरा – 500 रुपये
तीसरा आगे – 550 रुपये

HDFC Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते है, एक तो online और दूसरा oflline. दोनों ही तरीकों के बारें में नीचे चर्चा की गई है:-

एचडीएफसी बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • अप HDFC की वेबसाईट पर जाए https://www.hdfcbank.com.
  • मेनू में ‘Borrow’ अंतर्गत ‘Popular Loans’ में ‘Business Loan’ पर क्लिक करे।
  • आपके सामने बिजनेस लोन से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
  • दी गई जानकारी को पढे और नीचे दिए गए ‘Apply Online’ के बटन पर क्लिक करे।
  • अपना फोन नंबर दर्ज करें और खुदकों रजिस्टर करें।
  • अब अपनी डिटेल्स सही से दर्ज करे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करे।
  • एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो बैंक का एक अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और आपके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।

Offline HDFC Business Loan Kaise Le?

आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जाएं जाए और अधिकारी को बताएं की आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है। बैंक का अधिकारी आपको Business Loan से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगा और आपकी पात्रता की जांच करेगा। यदि आप योग्य पते है तो बैंक अधिकारी आपसे आवश्यक दस्तावेज लेगा और आवेदन प्रक्रिया पूरा करने में आपकी पूरी तरह से सहायता करेगा। एक बार आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद लोन राशि आपके खाते में वितरित कर दी जाती है।

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

HDFC बिजनेस लोन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए अप नीचे दिए गए नंबर पर कस्टमर करे से संपर्क कर सकते है।

  • 1800 202 6161 / 1860 267 6161

यह भी पढे: StashFin Personal Loan: विशेषताएं, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया जाने

FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)

प्रश्न. HDFC बिजनेस लोन की अधिकतम लोन राशि कितनी है?

आमतौर पर HDFC बैंक अधिकतम 40 लाख रुपय तक का बिजनेस लोन प्रदान करता है। हालांकि कुछ चुनिंदा स्थानों में यह राशि 50 लाख रुपए तक है।

प्रश्न. क्या एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए किसी सुरक्षा या गारंटर की आवश्यकता है?

नहीं, HDFC बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए किसी संपार्श्विक, सुरक्षा या गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं है।

प्रश्न. HDFC Bank को बिजनेस लोन प्रसंस्करण करने में कितना समय लगता है?

एचडीएफसी बैंक आमतौर पर बिजनेस लोन को संसाधित करने में 5 दिन का समय लेता है।

Sharing Is Caring:

Hey, I'm Ansar Ansari a professional blogger and web designer. I like to gain every type of knowledge that's why I have done many courses in different fields like banking, finance, and business. I love thrills and traveling to new places and hills.

Leave a Comment