एचडीएफसी (HDFC) मनीबैक क्रेडिट कार्ड की रिव्यू, HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड शुल्क, एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड पात्रता, HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड लाभ, (HDFC Moneyback Credit Card Review In Hindi, HDFC Moneyback Credit Card Eligibility & Charges, HDFC Moneyback Credit Card Benefits in Hindi, HDFC Moneyback Credit Card Apply)
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड हाइलाइट्स
जॉइनिंग फीस | 500 रुपए |
नवीकरण शुल्क | 500 रुपए |
न्यूनतम आय | 25,000 रुपए |
विशेषता | ऑनलाइन प्रत्येक 150 रुपये खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट। |
एचडीएफसी (HDFC) मनीबैक क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी (HDFC) बैंक, जो की निजी छेत्र का सबसे बड़ा बैंक है, अपने ग्राहकों की आवश्यकतों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता है जिसमे से एक MoneyBack Credit Card भी है। एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack Credit Card) एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्डों में से एक है। इस कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है की हर लेनदेन पर आपको कैशबैक प्रदान करता है और इसलिए यह क्रेडिट कार्ड भारत में काफी लोकप्रिय भी है। मनीबैक कार्ड (MoneyBack Card) ऑनलाइन शॉपिंग पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट और हर रिटेल खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है।
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack Credit Card) को लेने के लिए आपको 500 रुपए का जॉइनिंग शुल्क (Joining Fee) देना होता है और उसके बाद सालाना 500 रुपए का नवीकरण शुल्क (Renewal Fee) आपको देना होगा। हालांकि वार्षिक शुल्क की तुलना में इस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाभ काफी संतोषजनक हैं। आपको बतात दें की एचडीएफसी (HDFC) मनीबैक क्रेडिट कार्ड 3.49% की ब्याज दर के साथ आता है।
यह भी पढे: Canara Bank Home Loan
HDFC MoneyBack Credit Card: विशेषताएं और लाभ
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड आपको हर लेन-देन पर कैशबैक के साथ-साथ रिवॉर्ड पॉइंट भी प्रदान करता है और इस कार्ड की सबसे खास बात यह है की आप अपने अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट को कैशबैक में बदल सकते हैं जो की इस कार्ड अन्य क्रेडिट क्रेडिट कार्ड से अलग बनाता है। एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित नीचे दिए गए है:-
- स्वागत उपहार: आपके द्वारा एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack Credit Card) लेने के तुरंत बाद आपको जॉइनिंग बोनस के रूप में 500 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है।
- नवीनीकरण शुल्क छूट: यदि आप अपने मनीबैक कार्ड (MoneyBack Card) का उपयोग करके पहले साल में 50,000 रुपए खर्च कर देते है तो आपको वार्षिक शुल्क पर छूट प्रदान की जाती है।
- वार्षिक खर्च-आधारित लाभ: मनीबैक क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में 50,000 रुपए खर्च करें और 500 रुपए का गिफ्ट वाउचर पाए।
- फ्यूल सरचार्ज छूट: आप पूरे भारत में MoneyBack Credit Card का उपयोग करके 400 रुपए की ईंधन खरीद पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त करे और हर साल 1,800 रुपये तक बचाएं।
- खोए हुए कार्ड पर शून्य देयता: यदि आपका कार्ड खो जाता है और इसकी सूचना बैंक को देने के बाद कार्ड का उपयोग करके किए गए किसी भी धोखाधड़ी वाले लेनदेन पर आपकी कोई देयता नहीं है।
रिवॉर्ड पॉइंट प्रोग्राम
आप अपने एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack Credit Card) का उपयोग करके ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन खर्च पर आपको अधिक रिवार्ड पॉइंट मिलते है:-
- मनीबैक क्रेडिट कार्ड से किए गए प्रत्येक 150 रुपए के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करें।
- ऑनलाइन खर्च पर 2 गुना अधिक रिवॉर्ड पॉइंट यानि 4 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करें।
- आपको बता दें की 1 रिवार्ड पॉइंट 0.20 पैसे के बराबर है जिसका मतलब है की 100 रिवार्ड पॉइट्स पर आपको 20 रुपए का कैशबैक मिलता है।
- आप अपने रिवार्ड पॉइट्स को कैशबैक में तभी बदल सकते है जब आपके पास 2,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स हो।
एचडीएफसी बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेस
शामिल हेतु शुल्क | 500 रुपए |
वार्षिक शुल्क | 500 रुपए |
ब्याज दर | 3.49% प्रति माह |
नकद अग्रिम सीमा | क्रेडिट सीमा का 40% |
नकद निकासी शुल्क | निकाली गई राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये) |
सीमा से अधिक शुल्क | सीमा से अधिक राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये) |
देर से भुगतान शुल्क | 100 रुपये से कम – शून्य 100 रुपये से 500 रुपये – 100 रुपये 501 से 5,000 रुपये – 400 रुपये 5,001 से 10,000 रुपये – 500 रुपये 10,001 से अधिक – 750 रुपये |
नकद प्रसंस्करण शुल्क | 100 रुपए |
खोए, चोरी या क्षतिग्रस्त कार्ड को फिर से जारी करना | 100 रुपए |
एचडीएफसी (HDFC) बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड
एचडीएफसी (HDFC) मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- आयु: आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 (स्वरोजगार के लिए 65) वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- व्यवसाय: आवेदक या तो वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए या स्व-नियोजित व्यक्ति होना चाहिए।
- आय: वेतनभोगी व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 25,000 रुपए हो और स्वरोजगार व्यक्ति की सालाना आय 6 लाख हो।
- क्रेडिट स्कोर: आवेदक के पास एक अच्छा क्रेडट स्कोर होना आवश्यक है।
HDFC MoneyBack Credit Card: जरूरी दस्तावेज
- केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण।
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण जैसे वेतन पर्ची या आयकर रिटर्न
- बैंक स्टेटमेंट।
एचडीएफसी (HDFC) मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आप एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack Credit Card) के लिए दो तरीकों से आवेदन कर सकते है पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन:-
एचडीएफसी (HDFC) मनीबैक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ
- आप एचडीएफसी (HDFC) की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
- होम पेज को स्क्रॉल डाउन करें और हेडर मेनू पर PAY वाले ऑप्शन जाएं।
- PAY वाले ऑप्शन के अंतर्गत Card के ऑप्शन में Credit Card पर क्लिक करें।
- क्रेडिट कार्ड लो सूची में मनीबैक क्रेडिट कार्ड को चुने और Know More पर क्लिक करे।
- कार्ड से संबंधित सभी जरूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी उसे पढ़ ले और Apply Now पर क्लिक करे।
- अब अपना मोबाईल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें या अप आप अपना पैन कार्ड नंबर भी दर्ज कर सकते है।
- Get OTP पर क्लिक करे और OTP दर्ज करें।
- अब अपनी व्यक्तिगत और पेशे से संबंधित जानकारी दर्ज करें और Submit कर दें।
- एक बार जब आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेगा।
Offline HDFC MoneyBack Credit Card kaise Le
आप अपने नजदीकी HDFC बैंक की शाखा में आवश्यक दतवेजों के साथ जाएं और बैंक अधिकारी को बताएं की आप एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack Credit Card) के लिए आवेदन करना चाहते है। बैंक अधिकारी आपको सारी डिटेल्स बताएंग और आपकी पात्रता की जांच करेगा। यदि आप बैंक की पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो आपका कार्ड आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और कुछ दिनों में आपके संपर्क पते पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढे: Bank of Baroda Personal Loan
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. क्या एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड स्मार्ट ईएमआई विकल्प प्रदान करता है?
उत्तर. हां, मनीबैक क्रेडिट कार्ड से आप अपनी खरीदारी को ईएमआई में बदल सकते हैं।
प्रश्न. एचडीएफसी बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा क्या है?
उत्तर. चडीएफसी बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर बैंक द्वारा तय की जाती है। बैक कई कारकों को ध्यान में रखकर कार्ड की क्रेडिट सीमा तय करता है जैसे क्रेडिट स्कोर, वार्षिक आय और कार्डधारक की आयु।
प्रश्न. एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली ब्याज मुक्त अवधि क्या है?
उत्तर. बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर 50 दिनों तक की ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि प्रदान करता है।
प्रश्न. क्या मैं HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से नकद निकाल सकता हूं?
हाँ, आप अपने HDFC MoneyBack Credit Card से नकद निकाल सकते है। हालांकि, बैंक आपके क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी के लिए 2.5% या 500 (जो भी अधिक हो) रुपये का नकद अग्रिम शुल्क लेगा।