KreditBee Personal Loan कैसे मिलता है? जाने ब्याज दर, विशेषताएं और आवेदन प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं की आप कैसे KreditBee Personal Loan ले सकते हैं ? इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दर, दस्तावेज, पात्रता, और अप्लाई करने की सम्पूर्ण जानकारी आगे जानने को मिलेगी।

दोस्तों आज के दौर में हर व्यक्ति अपनी जरूरतों का ख़ास ख्याल रखता है और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास में भी रहता हैं। कई बार ये जरूरतें बड़ी होती हैं तो कई बार छोटी सी। अगर आपको अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए लोन की जरूरत है तो आप KreditBee जैसी Instant Personal लोन देने वाली ऐप्प्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। इन ऐप्प्स के जरिये आप आसानी से और काफी सिंपल प्रोसेस द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने से पहले आपका ये जानना भी जरूरी है की आखिर इस ऐप्प से लोन लेने के लिए एक व्यक्ति को किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे लोन आसानी से प्राप्त किया जा सके ? तो आइये मैं आपको इस पर्सनल लोन से जुडी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताता हूँ।

KreditBee Personal Loan Highlights

लोन का नामक्रेडिटबी पर्सनल लोन
लोन राशि1000 से 2 लाख तक
न्यूनतम मासिक आय10 हजार
लोन अवधि 2 से 15 महीने तक
KreditBee Personal Loan

क्रेडिटबी पर्सनल लोन क्या है ?

क्रेडिटबी (KreditBee) एक ऐप है जिसके जरिये आप आसानी सेअपने घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह लोन ऐप आपको बस 15 मिनट के भीतर ही लोन प्रदान कर सकता है वो भी काफी आसानी और कम से कम दस्तावेजों के आधार पर।

वैसे तो लोन देने से पहले ऋणदाता सबसे पहले व्यक्ति का सिबिल स्कोर यानि क्रेडिट हिस्ट्री चेक करते है परन्तु यदि आपका सिबिल स्कोर ठीक नहीं है तब भी आपको इस ऐप से 2 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकता है वो भी 15 महीने की लोन अवधि के साथ जिसे आप आसानी से मासिक किश्तों के जरिये चूका सकते हैं।

यह भी पढे: यात्रा एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड

KreditBee Personal Loan की विशेषताएं और लाभ

यदि आप लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको क्रेडिटबी ऐप के बड़े में नीचे दिए गए कुछ विशेषताएं और लाभ के बारे में भी जरूर जानना चाहिए। –

  • 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया सरल।
  • 15 मिनट के अंदर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • समय से पहले लोन भुगतान पर कोई चार्जेज नहीं।
  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती है।
  • बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • लोन का भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं।

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के प्रकार (Types of KreditBee Personal Loan)

क्रेडिटबी ऐप ने पर्सनल लोन के लिए कुछ प्रकार बनाये हैं जिसके अनुसार हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से उन्हें सही लोन प्रदान किया जा सके। आइये जानते है इन प्रकारों के बारे में –

Flexi Personal Loan

यह लोन खास कर छोटी और अचानक आने वाली जरूरतों के हिसाब से आपके काम आ सकता है। आप इस लोन का प्रयोग अपने फ़ोन रिचार्ज, घर का किराया, या किसी पार्टी के लिए आप अपने हिसाब से इस राशि को ले सकते हैं।

इस योजना के साथ आपको 2 से 6 महीने के लिए 18% से 29.95% तक की ब्याज दर के हिसाब से 1 हजार से 10 हजार तक की लोन राशि प्राप्त हो सकती है।

Personal Loan for Salaried

यह लोन वेतनभोगी लोगो के लिए खास तौर से बनाया गया है। जिसे आप अपनी किसी भी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं जैसे शादी, घर मरम्मत, पढाई का खर्च, इलाज आदि का खर्चा आदि किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं।

इस लोन के साथ आपको 3 से 15 महीने की अवधि के लिए 15% – 29.95% प्रति वर्ष की ब्याज दर से 10 हजार से 2 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकता है।

Online Purchase Loan/ E-voucher Loans/E-commerce Shopping Loans

घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं, घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। इस लोन की खासियत यह है की आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट क्रेडिटबी से कर के अपनी शॉपिंग राशि को आसान मासिक किश्त में बदल सकते हैं। इससे आपको पूरी राशि एक साथ नहीं देनी पड़ेगी।

इस लोन के साथ आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए 0 से 24 % तक की ब्याज दर पर 1 हजार से 10 हजार तक की राशि प्राप्त हो सकती है।

KreditBee Personal Loan के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility)

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए कुछ पात्रता मानदंड है जिन्हे आपको जरूर जानना चाहिए, जो की इस प्रकार से हैं –

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 10 हजार से अधिक।
  • वर्तमान कंपनी में पिछले 3 महीने से कार्यरत।
  • आधार और पैन कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा रहना चाहिए।

KreditBee Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

यदि आप क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बातये गए कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी प्रूफ
  • वेतन खाते का बैंक विवरण
  • सैलरी स्लिप

KreditBee Personal Loan के लिए Apply कैसे करें ?

आइये जानते हैं की आप क्रेडिटबी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “KreditBee” ऐप install कर लें।
  • फेसबुक या गूगल अकाउंट के जरिये खुद को ऐप पर रजिस्टर कर लें।
  • इसके बाद कुछ बेसिक जानकारी प्रदान कर आप अपनी लोन की योग्यता जांच लें।
  • लोन के लिए योग्य होने पर आपको अपने दस्तावेजों को जमा करना होगा।
  • वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरा होते ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • लोन अप्लाई होने के 15 मिनट के बाद लोन राशि आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

KreditBee Customer Care

नीचे दिए हुए नंबर या ईमेल पर आप किसी भी सहायता और शिकायत के लिए संपर्क कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • क्रेडिटबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर: 080-44292200
  • ई-मेल: help@kreditbee.in

यह भी पढे: Bank of Baroda Personal Loan

FAQ :- KreditBee पर्सनल लोन से जुड़े कुछ सवाल

क्रेडिटबी पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लेता है?

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेने पर 0% से 29.95% प्रति वर्ष तक का ब्याज दर देना होता है।

क्या मैं क्रेडिटबी से एक साथ दो या अधिक ऋण प्राप्त कर सकता हूं?

नहीं, आप क्रेडीबी से एक निश्चित अवधि में एक बार में एक ही लोन ले सकते हैं।

मेरे KreditBee Personal Loan के वितरण में कितने दिन लगेंगे?

यदि आपका पर्सनल लोन स्वीकृत हो चूका है तो एक दिन के भीतर ही आपकी लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है।

Sharing Is Caring:

Hey, I'm Ansar Ansari a professional blogger and web designer. I like to gain every type of knowledge that's why I have done many courses in different fields like banking, finance, and business. I love thrills and traveling to new places and hills.

Leave a Comment