Online Kvb Personal Loan कैसे लें [2022] : जरूरी डॉक्यूमेंट, ब्याज दर और पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आज जानेंगे की आप Kvb personal loan कैसे ले सकते हैं ? साथ ही हम यह भी जानेंगे की करूर वैश्य से लोन लेने के लिए आपकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और kvb Personal Loan Interest Rate 2022 क्या है ?

क्या आपने करूर वैश्य बैंक का नाम पहली बार सुना है ? तो मैं आपको बता दू की ये बैंक आपके बड़े ही काम का है क्यूंकि ये बैंक आपको दे सकता है कम ब्याज दर पर एक अच्छा पर्सनल लोन लेने का मौका। यदि आपको भी अपने किसी जरूरी काम के लिए लोन की जरूरत है तो आप इस बैंक से पर्सनल लोन ले कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

किसी भी व्यक्ति जिसका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है वो आसानी से इस बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। और यदि आपका सिबिल स्कोर 800 या उससे ज्यादा है फिर तो आपको बेहतर ऑफर्स के साथ साथ काम ब्याज दर में लोन मिलने की सम्भावना और ज्यादा बढ़ जाती है।

Kvb Personal Loan

Table of Contents

KVB Personal Loan की मुख्य बातें

बैंक का नाम करूर वैश्य बैंक
पर्सनल लोन राशि15 लाख तक
लोन की अवधि5 साल
योग्यतानौकरी या बिज़नेस करने वाले भारतीय
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.5 % तक (कम से कम 500 रूपए )

यह भी पढे: Indian Overseas Bank Personal Loan कैसे मिलता है?

करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • चाहे आप किसी कंपनी में काम करते हैं या आपका कोई अपना बिज़नस है। यह बैंक हर योग्य व्यक्ति को लोन प्रदान करता है।
  • करूर वैश्य बैंक आपको काफी अच्छी ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
  • आपको लोन का भुगतान करने के लिए 60 महीने तक का समय मिल जाता है।
  • लोन के तहत प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत को ध्यान में रखा गया है।

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

Personal Loan – पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आय और आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है। इस लोन का उपयोग आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। लोन आसानी से और जल्दी मिल जाता है और आप इसका भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं।

इस लोन के तहत आपको 15 लाख तक का लोन मिल सकता है जो की आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है। इस लोन में आपको 5 वर्ष तक की लोन अवधि मिल जाती है।

Insta Loan – ये लोन सिर्फ उन लोगो को मिलता है जो किसी सरकारी ऑफिस या किसी अच्छी जगह स्थायी रूप से काम करते हैं। अपनी किसी भी पर्सनल जरूरत के लिए जैसे इलाज, पढाई लिखाई और कई अन्य खर्चो के लिए इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस लोन के तहत आपको कितनी राशि मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करती है की आप किस प्रकार की संस्था में काम कर रहे हैं और आपकी योग्यता कितनी है। इस लोन के तहत आपको 72 महीने तक का लोन अवधि मिल जाती है।

Quick Loan – यह लोन आपको तब मिलता है जब आप बैंक के पास कुछ गिरवी (सिक्योरिटी के रूप में) रखते हैं। आपकी सिक्योरिटी के हिसाब से बैंक आपको लोन प्रदान करता है जैसे की सरकारी बॉन्ड पेपर आदि।

इस लोन के तहत आपको 25 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकता है। इस लोन का भुगतान या तो आप मासिक क़िस्त यानी EMI के रूप में कर सकते हैं या फिर लोन अवधि पूरा होने पर।

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर

जैसा की आपने ऊपर जाना की करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन में कुछ अलग अलग प्रकार हैं जिसके तहत बैंक आपसे 8.7 % से लेकर 19 % तक का ब्याज दर ले सकती है परन्तु यह पूर्णतः आपकी प्रोफाइल और आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

करूर वैश्य पर्सनल लोन की फीस और चार्जेस

  • Processing fee – आपके द्वारा अप्लाई किये गए लोन राशि का 1.5 %
  • Foreclosure charges – शून्य (यदि आपकी ब्याज दर अस्थायी है )

KVB Personal Loan EMI Calculator

यदि आप सोच रहे हैं की करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करें ? तो आप करूर वैश्य बैंक से जितना भी लोन लेना चाहते हैं उतनी राशि, ब्याज दर और उसकी अवधि डाल कर नीचे दिए हुए KVB Personal Loan EMI Calculator टूल की मदद से देख सकते हैं –

करूर वैश्य पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड

आइये जानते हैं की KVB Personal Loan लेने के लिए बैंक द्वारा क्या-क्या योग्यता निर्धारित की गयी हैं।

KVB Personal Loan के लिए Eligibility

  • कोई भी व्यक्ति जो नौकरी करता हो या अपना बिज़नेस हो।
  • आपके पास आपकी आय को दर्शाने के लिए पेपर्स होने चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

KVB Insta Loan के लिए Eligibility

  • आप किस सरकारी संस्था या अच्छी कंपनी में 2 साल से कार्यरत हो।
  • अस्थयी कर्मचारी इस लोन के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे।

KVB Quick Loan के लिए Eligibility

  • व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा पर ऋण प्रदान किया जाता है।
  • इस लोन के लिए LIC पालिसी स्वीकार नहीं की जाती हैं।

करूर वैश्य पर्सनल लोन के लिए Documents

Karur Vysya bank personal loan से लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी जो की इस प्रकार से हैं –

  • पहचान प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • पता प्रमाण – बिजली का बिल, टेलीफ़ोन बिल, गैस बिल, आधार कार्ड आदि।
  • पिछले 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप।

दस्तावेजों की updated जानकारी के लिए करुर वैश्य बैंक की हेल्पलाइन पर फ़ोन कर एक बार अवश्य पता कर लें।

Karur Vysya Bank se Personal Loan kaise le (2022) ?

करूर वैश्य पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply)

  • सबसे पहले आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट www.kvb.co.in पर जाना है।
  • आपको होम पेज पर ऊपर Personal Loan पर क्लिक करना है।
  • Personal Loan में आने पर आपको जिस तरह का पर्सनल लोन चाहिए उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने लोन से जुडी जानकारी वाला पेज ओपन हो जायेगा।
  • इसी पेज पर आपको Apply Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जयेगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरें।
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद बैंक प्रतिनिधि द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और आपकी लोन की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।
  • इस प्रक्रिया के पूरा होते ही लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।

करूर वैश्य पर्सनल लोन ऑफलाइन अप्लाई (Offline Apply)

  • करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक की निकटतम शाखा में जाना है।
  • आपको अधिकारी को बताना है की आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है।
  • बैंक अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स द्वारा आपकी योग्यता की जाँच करेगा।
  • पर्सनल लोन के लिए योग्य होने पर वह लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
  • लोन की प्रक्रिया पूरा होने पर आपके द्वारा प्रदान किये हुए बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी।

Karur Vysya Bank Personal loan Customer Care number

  • फ़ोन नंबर 1860-200-1916
  • NRI के लिए फ़ोन नंबर +91 44 – 30721916

करूर वैश्य बैंक की निकटतम शाखा खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

निष्कर्ष – आशा करता हूँ की आपको करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन का ये पोस्ट अच्छा और जानकारीपूर्ण लगा होगा, मेरा पूर्ण प्रयास रहता है की आप लोगो तक सही जानकारी पहुंचे जाये, परन्तु मैं चाहता हु की आप किसी भी अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले करूर वैश्य बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार जरूर देख ले, जिससे आप सही फैसला ले पाएंगे, लोन टीचर की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

यह भी पढे: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले?

FAQ :- KVB Personal Loan से जुड़े कुछ सवाल

मुझे करूर वैश्य बैंक से कितनी राशी तक का पर्सनल लोन मिल सकता है ?

आपको करूर वैश्य बैंक आपकी प्रोफाइल और जरूरत के अनुसार 50 हजार से 25 लाख तक का लोन दे सकती है।

Karur Vysya Bank Personal loan की interest rate क्या है ?

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 8.70% से लेकर 19% तक है।

मैं KVB Personal Loan की राशि का भुगतान कैसे कर सकता हूँ ?

आप लोन की राशि का भुगतान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या फिर ECS के जरिये भी कर सकते हैं।

Karur Vysya Bank कितनी अवधि के लिए पर्सनल लोन देता हैं ?

लोन के कई प्रकार हैं जिसके अनुसार आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक वाली लोन अवधि का लोन मिल सकता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment