Nira पर्सनल लोन कैसे ले, Nira App से लोन कैसे ले, Nira पर्सनल लोन की ब्याज दरें, Nira पर्सनल लोन के लाभ और आवेदन प्रक्रिया ( Nira Personal loan Kaise Le, Nira Personal Loan Intereste Rate in Hindi, Nira Personal loan Apply)

दोस्तों आज की महंगाई वाले जमाने में में पैसों की कमी तो सबको ही होती है। एक वेतनभोगी व्यक्ति एक महिना काम करता है तब जा कर उसको कुछ पैसे मिलते है जिससे वो अपना और अपने घर के खर्चों को पूरा करता है। परंतु कभी-कभी वेतन मिलने मे काफी समय लग जाता है और आज तो हालात ऐसे भी है की दो-दो महीने तक कंपनी वेतन नहीं दे रही है।
ऐसी स्तिथि में यदि आपके घर के खर्चों की पूर्ति नहीं हो पा रही हो, आपको एक नया फोन लेना हो या घर में छोटा मोटा इवेंट करना हो, यहाँ तक की यदि आपको घूमने या छुट्टी पर भी जाना हो और आपको थोड़े बहुत पैसों की आवश्यकता हो, तो आप Nira Loan App का लाभ उठा सकते है।
Table of Contents
Nira पर्सनल लोन हाइलाइट
लोन राशि | 1 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | 24% प्रति वर्ष से शुरू |
अवधि | 3 महीने से 12 महीने तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% तक |
Nira एप क्या है?
Nira एक डिजिटल लेंडिंग ऐप है जो वेतनभोगी व्यक्तियों को तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए बनाया गया है। Nira Loan App का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल और सिम्पल है जिसे हर कोई बिना किसी परेशानी के नेविगेट कर सकता है। इस एप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर या आईफोन स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
Nira Personal Loan
Nira एप से आप 5,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। Nira Personal Loan की ब्याज दरें 24% प्रति वर्ष से शुरू होती है और 36% प्रति वर्ष तक जाती है। Nira आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने या 1 साल तक की चुकौती अवधि प्रदान करता है। यदि आप Nira पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान 3 महीने के बाद करते है तो आपसे कोई अतरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। हालांकि लोन आवेदन करते वक्त आपसे लोन राशि का 2% तक प्रसंस्करण शुल्क लिया जाता है। Nira Personal Loan वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है।
यह भी पढे: Navi App से तत्काल पर्सनल लोन ले
Nira पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड
Nira लोन एप (Nira Loan App) से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना होता है जिनको पात्रता मानदंड कहते है और यह पात्रता मानदंड नीचे निम्नलिखित दिए गए हैं:-
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
- केवल वेतनभोगी व्यक्ति ही Nira पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 12,000 रुपए होनी चाहिए।
Nira Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
Nira एप से लोन आवेदन करते व्यक्त आपको बेसिक से केवाईसी दस्तावेजों के साथ आय संबंधित दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होती है। नीचे सभी दसतवेजों की सूची दी गई जो आपको लोन आवेदन करते समय अपलोड करनी होती है:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण
- नवीनतम वेतन पर्ची
- 3 महने का बैंक खाता विवरण
Nira Personal Loan की विशेषताएं और लाभ
आपके मन में एक सवाल अवश्य उठ रहा होगा की Nira App से ही पर्सनल लोन क्यूँ ले? जबकि भारत में और भी Personal Loan Apps पहले से ही है। Nira Personal Loan की कुछ विशेषताएं और लाभ नीचे निम्नलिखित दिए गए है जिनको पढ़ने के बाद शायद आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा:-
- तत्काल लोन: Nira आपके पर्सनल लोन की राशि 1:24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में स्थानांतरण कर देता है।
- लोन राशि: Nira App से 5000 रुपए का भी पर्सनल लोन ले सकते है। हालांकि इसकी अधिकतम लोन राशि 1 लाख रुपए तक है।
- आकर्षित ब्याज दरें: Nira पर्सनल लोन की आकर्षित ब्याज दरें मात्र 2% प्रति माह से शुरू हो जाती है।
- लचीली अवधि: Nira आपको 3 महीने से 12 महीने तक की लचीली अवधि प्रदान करता है।
- बहूद्देश्य लोन: Nira पर्सनल लोन का उपयोग आप आपातकालीन स्तिथि, शादी, खरीदारी, घूमने या छुट्टी पर जाने, घर के नवीकरण, फोन या लैपटॉप खरीदने, जैसे अन्य उद्देश्य के लिए कर सकते है।
- सिक्युरिटी: Nira App से लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार की सिक्युरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
- क्रेडिट स्कोर: यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आप Nira Personal Loan का लाभ उठा सकते है।
- प्रोसेसिंग फीस: Nira आपसे नाममात्र का प्रोसेसिंग फीस लेता है जो की 500 रुपए या लोन राशि का अधिकतम 2% है।
Nira पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
Nira App से Personal Loan आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:-
- अपने स्मार्टफोन में Nira App Download करे और इंस्टॉल करे या Nira की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
- अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके खुदकों रजिस्टर करे।
- अब मांगी गई सामान्य जानकारी दर्ज करे।
- अपने केवाईसी दस्तावेजों को अपलोड करे और बैंक खाता विवरण दर्ज करे।
- एक बार जब दस्तावेज सफलतापूर्वक सत्यापित (Verify) हो जाए तो उसके बाद अपनी क्रेडिट लाइन चुने।
- कुछ ही समय में लोन राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
Nira Personal Loan Customer Care
Nira पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।
- +91 6363531535
- +91 9591196740
यह भी पढे: IDFC Bank Personal Loan Kaise Le?
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न. Nira loan की अधिकतम लोन राशि कितनी है?
Nira से आप अधिकतम 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।
प्रश्न. क्या Nira Personal Loan के लिए क्रेडिट स्कोर आवश्यक है?
Nira लोन के लिए बहुत अधिक क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 681 से अधिक से तो आप आराम से बिना किसी परेशानी के Nira Personal Loan का लाभ उठा सकते है।
प्रश्न. यदि Nira Personal Loan की ईएमआई का भुगतान न हो तों क्या होगा?
यदि आप Nira पर्सनल लोन का भुगतान करने मे असफल होते है तो आपसे ईएमआई राशि पर अतरिक्त ब्याज वसूला जाएगा। ब्याज कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा की अपने कितने दिनों से ईएमआई का का भुगतान नहीं किया है:-
30 दिनों की देरी: ईएमआई राशि का 3%
30-59 दिनों की देरी: ईएमआई राशि का 3% + बकाया राशि का 2%
60 से 89 दिनों की देरी: ईएमआई राशि का 3% + बकाया राशि का 4%
90 दिनों से अधिक की देरी: ईएमआई राशि का 3% + बकाया राशि का 5%