क्रेडिटबी (KreditBee) एक ऐप है जिसके जरिये आप आसानी सेअपने घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह लोन ऐप आपको बस 15 मिनट के भीतर ही लोन प्रदान कर सकता है वो भी काफी आसानी और कम से कम दस्तावेजों के आधार पर।

विशेषताएं और लाभ

– 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।  – लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया सरल। समय से पहले लोन भुगतान पर कोई चार्जेज नहीं।

विशेषताएं और लाभ

– पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती है। – बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। – लोन का भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं।

KreditBee Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

– आधार कार्ड – पैन कार्ड – सैलरी प्रूफ – वेतन खाते का बैंक विवरण – सैलरी स्लिप

इस लोन के साथ आपको 3 से 15 महीने की अवधि के लिए 15% - 29.95% प्रति वर्ष की ब्याज दर से 10 हजार से 2 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकता है।

इस लोन के साथ आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए 0 से 24 % तक की ब्याज दर पर 1 हजार से 10 हजार तक की राशि प्राप्त हो सकती है।

KreditBee Customer Care

क्रेडिटबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर: 080-44292200 – ई-मेल: help@kreditbee.in अधिक जानकारी के लिए रीड मोर पर क्लिक करें।