ऐक्सिस बैंक की स्थापना भारत में 1993 में की गई थी। यह बैंक निजी क्षेत्र का सबसे पहला बैंक था।

Axis Bank Two Wheeler Loan

ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जिसमे से एक टू व्हीलर लोन भी है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की ऐक्सिस बैंक 2 प्रकार के टू व्हीलर लोन प्रदान करता है:-  1. टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) 2. सुपर बाइक लोन (Super Bike Loan)

ऐक्सिस बैंक 10.80% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर टू व्हीलर लोन प्रदान करता है।

आप अपनी बाइक या स्कूटर (Bike or Scootere) की एक्स-शोरूम प्राइस का 100% तक फाइनैन्स प्राप्त कर सकते है।

टू व्हीलर लोन की न्यूनतम लोन राशि 25,001 से शुरू हो जाती हो जाती है और बैंक इस राशि को चुकाने क लिए 12 से 48 महीने तक की चुकौती अवधि प्रदान करती है।

वहीं सुपर बाइक लोन (Super Bike Loan) की बात करे तो इसकी न्यूनतम लोन राशि 1 लाख से शुरू होती है और चुकौती अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की होती है।

लोन आवेदन करते समय ऐक्सिस बैंक आपके द्वारा ली गई लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क के में लेता है। अधिक जानने के लिए रीड मोर पर क्लिक करें।