देश भर में जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने और आम लोगो तक यह सुविधा पहुंचने के लिए, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक IDFC Pratham Saving account योजना लेकर आया है।
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट बिल्कुल दूसरे सेविंग अकाउंट की तरह काम करता है।
मासिक ब्याज
: इस IDFC जीरो बैलेंस बचत खाते में आपको मासिक रूप से ब्याज दर प्राप्त होता है जो की अपने आप में सबसे अच्छी बात है।
जीरो बैलेंस
: इस बचत खाता में आपको मासिक रूप से कोई भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं यानी ये एक जीरो बैलेंस खाता है।
माइक्रो एटीएम
: किसी भी माइक्रो एटीएम पर आप खाते से सम्बंधित बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है साथ ही लेनदेन की प्रक्रिया भी कर सकते है।
5% का सर्वोत्तम ब्याज दर
: एक जीरो बैलेंस खाते के साथ यदि आपको 5% का वार्षिक ब्याज दर भी मिल जाये तो इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती है।
बचत खाता खोलते समय, आपको निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे : – निवास प्रमाण पत्र – हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो – पहचान प्रमाण दस्तावेज।
IDFC Bank Zero Balance Account से संबंधित सभी फीस और चार्जेस जानने के लिए रीड मोर पर क्लिक करें।
Read More