एसबीआई सदैव अपने ग्राहकों को आकर्षक एवं बाकी बैंकों की तुलना में सस्ते ब्याज दर पर लोन उलब्ध करवाने में अग्रसर रहा है। 

एसबीआई (SBI) उधारकर्ताओं को उसकी जरूरतों (जैसे घर की साज- सजावट, मरम्मत, विदेश घूमने, शादी, कर्ज देना आदि) को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन  प्रदान करता है।

 सस्ती ब्याज दर:  SBI की प्रचलित ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में कम है। अन्य बैंक 11-13% प्रति वर्ष ब्याज दर ले सकते है जबकि SBI 9.60% वार्षिक ब्याज दर पर परनल लोन प्रदान करता है। 

 लोन राशि: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की अधिकतम लोन राशि 20 लाख रुपए है जो की काफी अधिक है।  हालांकि यह आपकी योग्यता पर निर्भर करती है।

गैर जमानतीय लोन: एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal loan) का लाभ उठाने के लिए उधारकर्ता को कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है। 

किसी प्रकार की छिपी चार्ज (Hidden Charge) नहीं: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में पर्सनल लोन पर किसी प्रकार का Hidden चार्ज नहीं लिय जाता।

आवेदन का आसान तरीका: एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कम कागजी कार्यवाही के साथ समय की बचत करते हुए आसानी से आवेदक कर सकता है। 

एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मापदंड और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए रीड मोर पर क्लिक करें।